सट्टा खिलाने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश
मध्य प्रदेश के इतिहास में सट्टे के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
क्राईम ब्रांच, सायबर टीम व थाना नीलगंगा एवं खाराकुंआ पुलिस को मिली बड़ी सफलता
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा अवैध रूप से चल रहे सटटे एवं ऑनलाइन बेटिंग पर सख्त प्रभावी कार्यवाही के निर्देश सभी जिलों को दिये गये थे, जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु काईम ब्रांच सायबर टीम व समस्त थानों को आदेशित किया गया था।
इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर, अति. पुलिस अधीक्षक श्री जयंत सिंह राठोर के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री योगेश तोमर, नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेडा श्रीमती श्वेता गुप्ता, थाना प्रभारी खाराकुआ सुश्री मधु राठौर, थाना प्रभारी नीलगंगा यादवेन्द्र सिंह परिहार व सायबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव के नेतृत्व में जिले की तकनीकी शाखा व क्राईम