Uncategorized

2023 हक वाह अधिकार की लड़ाई लड़ेगा मांझी रैकवार समाज

हमारा लक्ष्य अटल है इरादे नेक है नियत साफ है

।।।। मिशन।।2023।।।। हक व अधिकार के लिए लड़ना होगा।।

हमारा लक्ष्य अटल है, इरादे नेक और नियत साफ है,

इसी तरह साथ निभाते रहिए, आप भरोसा रखिए हमें सफलता अवश्य मिलेगी,

रैकवार, ढीमर केवट, मल्लाह, कहार, निषाद, भोइ इत्यादि जन जागृति अभियान माझी समिति की महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुमारी रानी रैकवार प्रदेश सचिव श्री सुंदर लाल रैकवार के नेतृत्व में छतरपुर जिले की सभी विधानसभाओं में चलाया जा रहा है यह अभियान संगठन प्रभारी श्री आनंद रैकवार की अगुवाई में राजनगर विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में संपर्क करते हुए ग्राम पत्थर गोवा पहुंचा ग्रामीणों ने प्रदेश अध्यक्ष कुमारी रानी रैकवार का इस अभियान के लिए हृदय से धन्यवाद दिया, रानी रैकवार ने पेसा एक्ट के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया, सरकार ने पेसा एक्ट जैसा काला कानून बनाकर वंशानुगत मछुआरों की रोजी-रोटी छीनने का काम किया है इस कानून से संपूर्ण मध्यप्रदेश की मछुआ समुदाय में सरकार के प्रति आक्रोश है आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा, मुख्यमंत्री मत्स्य समृद्धि योजना का लाभ भी नहीं मिलने से यह समाज सरकार से दुखी है उन्होंने आगे कहा कि मछुआरों का हक दे ना पाए वह सरकार बदलने का अब समय आ गया है, सरकार द्वारा इस समुदाय की महापुरुषों की जयंती केवल वोट पाने के लिए मनाई गई उक्त समाज के विकास के लिए कोई योजना नहीं बनाती है प्रदेश अध्यक्ष एवं ग्रामीणों ने सरकार के सामने अपनी प्रमुख मांगे रखी, सन 1950 से संविधान द्वारा मिला आरक्षण बहाल किया जाए, पिछड़ा वर्ग सूची क्रमांक 12 से माझी के पर्याय, ढीमर, केवट, मल्लाह, कहार, रैकवार, निषाद, भोइ इत्यादि को विलोपित किया जाए, पेसा एक्ट में संशोधन कर मछुआ समुदाय का तालाबों नदी बांधों पर अधिकार सुरक्षित करें मछुआ नीति सन 2008 में संशोधन कर मछुआरों के अधिकारों को संरक्षण प्रदान करें अगर चुनाव पूर्व सरकार हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है तो यह समाज संपूर्ण मध्यप्रदेश में सरकार का सहयोग नहीं करेगी,ऊ बाल हो सीने में, ऐसा जुनून होना चाहिए,यह सत्ता भी बदलेगी, हक व अधिकार भी मिलेंगे,कुमारी रानी रैकवार प्रदेश अध्यक्ष माझी समितिसंगठन प्रभारी श्री आनंद रैकवार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *