Uncategorized
भोपाल से गंजबासौदा तक की रेल यात्रा के दौरान कई यादें ताजा हो रही।यात्रा का ये अनुभव आनंददायक है। शिवराज सिंह चौहान
शोनू रैकवार की रिपोर्ट
माननीय श्री Shivraj Singh Chouhan जी रेल द्वारा भोपाल से गंज बासौदा रवाना हुऐ
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जी यात्रियों से संवाद के साथ ही सलामतपुर, सांची, विदिशा, गुलाबगंज और गंजबासौदा स्टेशन पर कार्यकर्ताओं से भेंट भी करेंगे।भोपाल से गंजबासौदा तक की रेल यात्रा के दौरान कई यादें ताजा हो रही।यात्रा का ये अनुभव आनंददायक है।
*शिवराज सिंह चौहान*