Uncategorized
6 मई को कांग्रेस में शामिल होंगे भाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी
रामकृष्ण सेलिया की रिपोर्ट
*नाराज दीपक जोशी को देर रात बुलाया इंदौर बीजेपी कार्यालय… मनाने का दौर जारी….मीडिया के सामने कुछ नही बोले दीपक जोशी…नाराज दीपक पहले ही 06 मई को कांग्रेस में शामिल होने की बात बोल चुके है*
इंदौर – नाराज पूर्व मंत्री दीपक जोशी को मनाने का दौर शुरू हो गया है । लगातार सामने आ रही खबरें से बीजेपी के जिम्मेदारों पर सवाल उठने लगे थे । जिसके बाद अब दीपक जोशी को देर रात इंदौर बीजेपी कार्यालय बुलाया जहा उन्हे मानने का दौर जारी है । हालाकि मीडिया को नीचे ही रोक दिया गया था । दीपक जब करीब एक घंटे बाद नीचे आए तो उनकी वो आवाज गायब हो गई जो पिछले एक सप्ताह से सिर्फ फोन पर सुनाई दे रही थी । दीपक चुपचाप अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए इसके पीछे कई कयास लगाए जा रहे है । जिसका खुलासा अब खुद दीपक जोशी ही करेंगे ।