भोपालमध्य प्रदेश

चिकित्सा सेवा क्षेत्र में टीम पहल का नया आगाज बरेली में पहली बार निःशुल्क केंसर शिविर

उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट

बरेली /चिकित्सा सेवा सहित जनसेवा के विभिन्न प्रकल्पों में आयाम स्थापित करने वाली समाजसेवी संस्था टीम पहल नगर में पहली बार निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन कर रही है। रायसेन जिले में रिकार्ड रक्तदान कराने वाली टीम पहल ने केंसर के बढ़ते असर को देखते हुए नगर में पहली बार 4 अगस्त 2024 रविवार को सिविल अस्पताल में  निःशुल्क कैंसर परीक्षण और परामर्श शिविर का आयोजन किया है। शिविर में एम्स के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अंकित जैन सर्जिकल

ऑंकोलॉजिस्ट और आकांक्षा चौधरी मेडिकल ऑंकोलॉजिस्ट जरूरतमंद मरीजों की जाँच कर विशेषज्ञ राय देंगे। सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

यह है लक्षण

कैंसर रोग के लक्षणों में मुख्य रूप से वजन कम होना। स्तन में गांठ या आकार में बदलाव । हड्डी में दर्द होना, पेशाब में खून आना, भूख नही लगना। मुँह में छाले और गांठ हो जाना।  पेशाब करने में जोर लगना, शरीर में खून की कमी होना, उठने बैठने में चक्कर आना।  घाव इलाज के बाद भी नही सूखना प्रमुख हैं। हमारे क्षेत्र में प्रोस्टेट कैंसर,मुहं का कैंसर,फेफड़े का कैंसर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर आदि प्रमुख रूप

से होते हैं। शिविर का लाभ लेने के पंजीयन कराएँ टीम पहल मरीजों की सुविधा के लिए अपने सेवा संपर्क मोबाइल नम्बर 9424502080 पंजीयन कर रही है। रोगी अपने पुराने पर्चे एवं जाँच के पर्चे अवश्य साथ लावें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *