मध्य प्रदेश

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों ने सीखे साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके।

इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों ने सीखे साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके।*

● *Addl. DCP क्राइम ने नाट्य कर्मियों के साथ लोगों को पम्पलेट्स व स्टिकर्स के माध्यम से किया साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित।*

 

इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

इसी अनुक्रम में एडिशनल कमिश्नर इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 05.01.25 को एडिशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया व साइबर वलिएन्टियर्स द्वारा राजवाड़ा पर साइबर फ्रॉड को ध्यान में रखते हुए नुक्कड़ नाटक का मंचन कर सभी को जागरूक किया।

 

उक्त नुक्कड़ नाटक के द्वारा नाटय कर्मियों ने आम जनता को बताया कि साइबर क्रिमिनल्स, किस किस प्रकार से हमें अपने जाल में फंसाते है, तो सतर्क व जागरूक रहकर उनके बहकावें न आएं। नाटक के अंत में एडिशनल डीसीपी ने सभी को साइबर अपराधों से बचने के लिए ध्यान रखने वाली सावधानियाँ बताते हुए, फ्रॉड होने पर 1930 या इंदौर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7049124445 पर संपर्क करें।

 

इस दौरान पुलिस टीम ने करीब 500 लोगों को साइबर अवेयरनेस हेतु बनाये पम्पलेट्स वितरित कर, उन्हें विभिन्न साइबर फ्रॉड की जानकारी दी, और स्वयं जागरूक रहकर, साइबर जागरूकता को बढ़ाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *