भोपालमध्य प्रदेश

धूमधाम से मनाया महेश नवमी का पर्व सुरक्षा की अलख जगाने दो पहिया वाहनों में लगाए रेडियम

धार धामनोद से सोभाग प्रजापती की रिपोर्ट

धूमधाम से मनाया महेश नवमी का पर्व सुरक्षा की अलख जगाने दो पहिया वाहनों में लगाए रेडियम

धामनोद– स्थानीय माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी का पर्व प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया सुबह 9:00 बजे बालाजी मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई जिसमे बड़ी संख्या में समाज जनमौजूद थे शोभायात्रा में महिलाएं केसरिया वस्त्र पहनी थी पुरुषों ने सफेद वस्त्र धारण किये थे बेंड बाजे की धुन पर शोभायात्रा महेश्वर चौराहे पर पहुंची महेश वंदना पश्चात सांस्कृतिक आयोजन हुए जिसमें समाज के युवा मंडल महिला मंडल बहु मंडल ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम में धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर ने समाज जनजनों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया थाना प्रभारी संतोष दूधी नायब तहसीलदार कृष्णा सिंह पटेल यातायात प्रभारी पदम सिंह भाटी भी सम्मिलित हुए आगंतुक अतिथियों को समाज जनों ने स्वागत किया इस वर्ष समाज के सदस्यों ने महेश नवमी पर राहगीरों को ठंडाई पिलाई वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्धो को फल वितरित किए शाम को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दो पहिया वाहन चालकों के वाहनों पर सुरक्षा की अलख जगाने हेतु रेडियम लगाई व वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन माहेश्वरी एकता परिवार द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओपी मोनिका सिंह थी उन्होंने आयोजित कार्यक्रम पर समाज जनों को बधाई दी समाज के अध्यक्ष भगवान मूंदड़ा कैलाश परवाल जगदीश मूंदड़ा राजेश आगीवाल महेश सोडानी मनीष मालू नीलेश परवाल राजकुमार माहेश्वरी शैलू लढ़ा दिनेश आगीवाल बाबू सारडा प्रहलाद आगीवाल पवन आगीवाल मनीष राठी मुकेश आगीवाल सहित सैकड़ो समाजजन आयोजित कार्यक्रमों में मौजूद रहे शाम को समाज के वरिष्ठ जनो का सम्मान किया गया प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया गया युवा मंडल के द्वारा कई प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया कार्यक्रम में धार जिला माहेश्वरी समाज से जिला अध्यक्ष नारायण लड्ढा प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम भागड़िया कार्य समिति सदस्य प्रहलाद माहेश्वरी रोहित झंवर राजेंद्र ईनाणी एव मध्य प्रदेश टेक्सटाइल मेले एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन मराल कंपनी के प्रेसिडेंट तरुण कुमार बल दुआ एवं शशि बल दुआ भी सम्मिलित हुए समाज जनों ने आगंतुक अतिथियों का सम्मान किया अंत में सह भोज का आयोजन हुआ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *