पुलिस बाल मित्र संवाद में बच्चों के प्रश्नों का दिया जवाब बाल विवाह मुक्त भारत बनाने दिलाई सपथ
एसडीओपी शीला सुराणा ने कहा पुलिस आपकी मित्र,लिया संकल्प,मिलकर बनायेंगें भयमुक्त,अपराध मुक्त आदर्श समाज।
रायसेन मंडीदीप नगर के हायर सेकंडरी विद्यालय में बाल मित्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में 8 वीं से 12वीं के 750 से अधिक विद्यार्थिंयों से उप पुलिस अधीक्षक शीला सुराणा ने संवाद स्थापित कर समाज में व्याप्त बुराई,कुरीति क्या हैं इन्हें कैसे दूर किया जा सकता है पर चर्चा की। बच्चों ने बताया बाल विवाह,नशा,अशिक्षा,महिलाओं बच्चों पर अपराध,धोखा देना आदि। पूछा कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने में पुलिस और आप सामाजिक लोगों की क्या भूमिका हो सकती है। एसडीओपी ने कहा विद्यार्थी कल के आदर्श नागरिक हैं,आदर्श समाज बनाने में आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। सामाजिक बुराइयों,कुप्रथाओं अपराधों के प्रति विद्यार्थी जितने अधिक सजग और सतर्क होंगें,वह समाज को उतना ही अधिक सुरक्षित बनाने में सहभागी होंगें। एक्सेस टू जस्टिस की सहयोगी संस्था कृषक सहयोग संस्थान के जिला समन्वयक अनिल भवरे ने बाल विवाह,बाल यौन हिंसा,बाल श्रम और बाल तस्करी के दुष्परिणामों की जानकारी दी। सभी को बाल विवाह मुक्त भारत और आदर्श समाज बनाने में सहयोग करने सपथ दिलाई
सामाजिक बुराईयों को मिलकर दूर करने दिलाया संकल्प-
उप पुलिस अधिकक्षक शीला सुराणा ने बच्चों से विभिन्न विषयों पर संवाद स्थापित कर उनके प्रश्नों के जीवाब दिये। उन्होंने बताया कि पुलिस ऑपरेशन अभिमन्यु के अंतर्गत महिलाओं बच्चों सुरक्षा के लिए विशेष जनजागरूकता अभियान चला रही है। अभिमन्यु अभियान में नशा मुक्ति,सामाजिक बुराई दहेज,अशिक्षा,सामाजिक लिंगभेद,अश्लीलता,कन्या भ्रूण हत्या,घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न जैसे महिला अपराधों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। सोशल मीडिया और साईबर क्राईम की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने सोशल मीडिया और मोबाइल के सुरक्षित उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के साथ-साथ साइबर फ्रॉड,बैंक लोन फ्रॉड और डिजिटल धोखाधड़ी से निपटने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बुराईयों के खिलाफ विरोध करने संकल्प दिलाया।
बाल विवाह सामाजिक बुराई-
एक्सेस टू जस्टिस जस्टिस की पार्टनर संस्थान कृषक सहयोग संस्थान के जिला समन्वयक अनिल भवरे ने बाल विवाह की बुराइयों के प्रति जागरुक करते हुए बाल विवाह न करने और ऐसे किसी आयोजन में सम्मिलित न होने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर स्कूल संचालक कपिल चौहान,एएसआई आरती धुर्वे,स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित 750 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई।