भोपालमध्य प्रदेश

थाना बैराड पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर 68 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीबन 6800 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया

शिवपुरी से राजाबाबू बाथम की रिपोर्ट

थाना बैराड पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर 68 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीबन 6800 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन मे एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एंव एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन मे काम्बिंग गस्त के दौरान थाना बैराड पुलिस को अवैध शराब पकडने मे मिली सफलता दिनांक 24.05.2025 को थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक रविशंकर कौशल को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि अनाज मंडी के पीछे टपरा मोहल्ला बैराड मे एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिये खडा है। सूचना पर थाना प्रभारी बैराड द्वारा टीम तैयार कर टपरा मोहल्ला बैराड से आरोपी को पकडा तथा आरोपी के कब्जे से दो अलग अलग केन , कट्टी मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 68 लीटर कीमती 6800 रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी केश मारू पिता शंकर मारू (बंजारा) उम्र 25 साल निवासी निमोदा मठ कराहल थाना आवदा जिला श्योपुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 144/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

सराहनीय कार्यवाही :- निरी रविशंकर कौशल, सउनि सत्येन्द्र भदौरिया, प्र. आर 934 जगेश सिंह सिकरवार, प्र. आर. 538 सुरेन्द्र भगत, आर 1058 राजेन्द्र प्रसाद, आर. 358 दुर्गाविजय रावत, आर. 960 अरूण जादौन, आर 72 मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *