गुणवत्ता विहीन मध्यान भोजन पारोसा जा रहा है छात्र छात्राओं को सीईओ के निरीक्षण में
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
सीईओ के निरीक्षण में घटिया मिला मध्यान्ह भोजन
बेगमगंज ,
आज जनपद पंचायत सीईओ आशीष जोशी के द्वारा ग्राम देवलापुर की शासकीय माध्यमिक शाला में विद्यार्थियों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और मात्रा का औचक निरीक्षण किया गया।
सीईओ जोशी के द्वारा विद्यार्थियों के लिए उनके अधिकार को लेकर उठाए गए कदम से हड़कंप मच गया है ।
खबर फैलते ही अन्य स्कूलों में भी व्यवस्था सुधारे जाने की कवायद शुरू हो गई है ।
सीईओ आशीष जोशी ने बताया कि देवलापुर के मिडिल स्कूल में बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह की क्वालिटी एवं क्वांटिटी की जांच की गई तो पाया कि मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनाया जा रहा है । संबंधित समूह के द्वारा मनमानी किए जाने पर उसका भुगतान रोकने एवं समूह को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
साथ ही उन्होंने सभी स्कूल प्रभारियों को चेतावनी दी है कि अपने-अपने स्कूलों में मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्वक एवं निर्धारित मात्रा के तहत मध्यान्ह भोजन वितरण कराया जाए अन्यथा इसी प्रकार औचक निरीक्षण किए जाने के पश्चात उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी ।♦
फोटो – जनपद पंचायत सीईओ आशीष जोशी मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण करते हुए ।