दिल्ली कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार हाल में हुई बेमैसम बारिश और ओलावृष्टि का गेहूँ जैसी रबी की खड़ी फसलो पर बहुत अधिक असर नही हुआ है।
किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि केंद्र को अभी राज्य सरकारों की ओर से जमीनी वास्तविकता की सूचना मिलना बाकी है तोमर ने कहा आरंभिक आकलन के मुताबिक रवि की फसलों में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य सरकारें अभी भी खड़ी फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रही हैं उन्होंने कहा कि फसल सर्वेक्षण करने के बाद किसानों को तत्काल राहत प्रदान लिए प्रदेश सरकारें राज्य आपदा राहत कोष का उपयोग कर सकती हैं सरकार का अनुमान है कि फसल वर्ष 2022 23 जुलाई जून में गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड 11.22 करोड़ टन रह सकता है