Uncategorized

लंबित मांगों को लेकर प्रतिनिधी मंडल ने की प्रमुख सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारियों के कलाकार

टीकेश्वर निषाद की रिपोर्ट

🔹 *प्रक्रियाधीन/लंबित मांगों को लेकर अधिकारियो से मिला समग्र का प्रतिनिधिमंडल*🔸

*भोपाल* समग्र शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को शिक्षक संवर्ग की शासन स्तर पर प्रक्रियाधीन/लंबित मांगों जिनमे

🔸 मुख्यमंत्री जी घोषणा क्रमांक B -4250 के अनुक्रम में पुराने कैडर के उच्च योग्यताधारी सहायक शिक्षको, उच्च श्रेणी शिक्षको / प्रधानपाठको/ व्याख्याताओं को उचित वरीयता प्रदान कर क्रमोन्नति का पदनाम/उच्चपद के प्रभार देने तथा जनजातीय विभाग में प्रक्रिया जल्द शुरू करने तथा उच्च पद का प्रभार की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ट्रांसफर प्रक्रिया को लंबित रखने,

🔹 सेवानिवृत शिक्षको को 300 दिवस का अवकाश नगदीकरण का लाभ देने तथा कार्यरत शिक्षकों को प्रतिवर्ष 15 दिवस का अर्जित अवकाश प्रदान करने,

🔸कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रदेश में क्रियाव्ययन कराने,

🔹ग्रेड-पे/तीसरे कर्मोंनत/ समयमान योजना की विसंगति दूर करते हुए क्रमश सहायक शिक्षको को 5400 तथा व्याख्याताओं को 7600 ग्रेड पे का लाभ निर्धारित तिथि से प्रदान करने,

🔹सातवें वेतनमान के अनुरूप HRA, बीमा कटौती जैसे मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री जी की अपरसचिव श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, मुख्यमंत्री जी के उपसचिव श्री सुधीर कोचर, स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव श्री संजय गोयल, जनजातीय विभाग की उपसचिव श्रीमती दिशा प्रणव नागवंशी, आयुक्त लोकशिक्षण श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव मैडम, संचालक लोकशिक्षण श्री के.के.द्विवेदी सहित वित्त और सामान्य प्रशासन विभाग के विभिन्न अधिकारियों से मुलाकात की|

*ट्राइबल के उच्च पद के प्रभार की फाइल सामान्य प्रशासन विभाग में, इसी माह होंगे आदेश जारी*

ट्राईबल की उप सचिव श्रीमती दिशा नागवंशी जी ने संगठन के प्रतिनिधिमंडल से हुई चर्चा में बताया कि ट्राइबल के शिक्षकों को उच्च पद का प्रभार देने हेतु संबंधित फाइल सामान्य प्रशासन में अनुमोदन हेतु गई है, अनुमोदन होते ही इसी माह के अंदर उच्च का प्रभार दिए जाने के आदेश जारी होगे |

*कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना, अर्जित अवकाश/अवकाश नकदीकरण जैसे मसलों का हल मई में संभावित*

संगठन के मांगपत्र की अधिकाश मांगे जो सीएम मॉनिट के माध्यम से विभागों को पूर्व में प्रेषित गई थी और जो मांगे विभाग स्तर से प्रक्रियाधीन है उनमें से कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना, अर्जित अवकाश/ अवकाश नकदीकरण जैसे मसलों का निराकरण मई में तथा, ग्रेड पे विसंगति/ तीसरी क्रमोन्नत/ समयमान योजना की विसंगति, सातवे वेतनमान के अनुरूप HRA, बीमा कटौती जैसे मसलों का निराकरण अधिकारियों से हुई चर्चा के अनुसार जून तक संभावित है|

*प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश पदाधिकारियों में* समग्र शिक्षक संघ के *प्रदेश अध्यक्ष*- सुरेशचंद्र दुबे,

*प्रदेश संरक्षक*-मुरारीलाल सोनी, *प्रदेश महामंत्री*- जे.पी.शुक्ला, संजय तिवारी, *भोपाल जिलाअध्यक्ष*- महावीर शर्मा आदि शामिल रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *