खसरा नंबरों में समग्र आईडी व आधार कार्ड से लिंक कराने एसडीएम ने संभाला मोर्चा
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
बेगमगंज,
मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी कृषि भूमि खाता धारक, प्लॉट धारक, जिनका नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज है को अपने- अपने भूखण्ड एंव कृषि भूमियों के खसरा नंबरों में समग्र आई.डी. व आधार कार्ड से लिंक करवाया जाकर ई-के.वाय.सी. करवाया जाना अनिवार्य किया गया है ताकि शासन द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले लाभों से भविष्य में वंचित न रहें। इसको लेकर एसडीएम सौरभ मिश्रा खुद पहुंचे सेंटर जहां पर किसानों की केवाईसी एवं आधार कार्ड लिंक और मोबाइल नंबर लिंक करने का काम स्वयं कंप्यूटर पर बैठकर किया
एम.पी. ऑनलाईन केन्द्र, सीएससी कियोस्क के माध्यम से समग्र में ई-केवायसी, खसरा लिंक तत्काल निशुल्क करना है ताकि भविष्य में भूमि खसरा नंबर एवं शासन से मिलने वाली योजनाओं से लोग लाभांवित हो सकें इसको लेकर उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रेरित किया कि वह अन्य किसानों बाबू खंड मालिकों को इस संबंध में जागृत करें ताकि वह शीघ्रता से ई केवाईसी करा लें।
फोटो एसडीएम स्वयं ई केवाईसी करते हुए