भोपालमध्य प्रदेश
एक ही परिवार की चार महिलाओं ने की आत्महत्या, दो महिलाओं ने कुएं के अंदर लगाई फाँसी
सागर मध्यप्रदेश
*सागर*
एक ही परिवार की चार महिलाओं ने की आत्महत्या, दो महिलाओं ने कुएं के अंदर लगाई फाँसी
आत्महत्या करने वाली मां सहित दो बेटियां एवं एक नातिन शामिल
घर के पास ही बने हुए में कूदकर की आत्महत्या, फिल्हाल कारण अज्ञात
देवरी थाने के कोपरा गांव की घटना, मोके पर पहुंची पुलिस
आत्महत्या करने वालों में 65 वर्षीय भागवत भरती , राधिका 6 वर्षीय किशोरी रोनिका शामिलघटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।जानकारी अनुसार ग्राम कोपरा जैतपुर में तीन महिलाओं एवं एक 6 वर्षीय बच्ची की घर के कुआं में डूबने और फांसी लगाने से मौत हो गई, सनसनीखेज मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी इसी कारण से घर के दो पुरुष जेल में बंद थे।