भोपालमध्य प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस पर बच्चों को दिये सुरक्षा के टिप्स,जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन नेटवर्क की पाटर्नर संस्था केएसएस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रायसेन मध्यप्रदेश

अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस पर बच्चों को दिये सुरक्षा के टिप्स,जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन नेटवर्क की पाटर्नर संस्था केएसएस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रायसेन/मंडीदीप- अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस के अवसर पर शासकीय खेल मैदान में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को बाल अपराधों और उनसे बचाव के लिए जानकारी दी गई।

एक्सेस टू जस्टिस प्रोग्राम अंतर्गतआयोजित इस कार्यक्रम में कृषक सहयोग संस्थान के जिला समन्वयक अनिल भवरे ने बताया कि संस्था बाल विवाह,बाल यौनहिंसा,बाल तस्करी और बाल श्रम के लिए एक्सेस टू जस्टिस प्रोग्राम अंतर्गत कार्यरत हैं। इस अवसर पर बच्चों को सुरक्षा और बचाव के टिप्स दिए गए। उन्हें विपरीत परिस्थितियों में पुलिस से सहायता के लिए डायल 100, 112 और 1098 नंबर की जानकारी दी गई।

बच्चों को बताया एकता का महत्व

कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी जल चतुर्वेदी ने बच्चों को एकता का महत्व बताया और कहा कि जिस तरह से हम खेल में दूसरी टीम के साथ खेलते हुए अपने साथी का बचाव करते हैं, ठीक ऐसे ही यदि कोई भी बच्चा परेशानी में हो या मुसीबत में हो तो उसका साथ नहीं छोड़ना चाहिए।

पुलिस दीदी ने दी नंबरों की जानकारी

पुलिस दीदी एसआई पदमा बरकरे ने बच्चों को पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी और कहा कि यदि किसी भी परिस्थिति में बच्चों को कोई भी दिक्कत हो तो पुलिस से सहायता के लिए डायल 100, 112 और 1098 नंबर पर जानकारी साझा कर सकते हैं।

सुरक्षित रहने के लिए जानकारी जरूरी

समाजसेवी विनोद जैन ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा समाज की जिम्मेदारी है और बच्चों के साथ हो रही घटनाओं की जानकारी देना जरूरी है। उन्होंने बच्चों को अपने साथियों के साथ हो रही किसी भी तरह की घटना की आशंका होने पर भी उसकी जानकारी अपने माता-पिता, गुरुजनों और पुलिस को साझा करने की सलाह दी।

कार्यक्रम में शामिल हुए खिलाड़ी

इस अवसर पर हॉकी कोच प्रहलाद राठौड़, संध्या मेहरा, दिनेश डांगी, राम मोहनिया, लखन सियोते सहित 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन एक्सेस टू जस्टिस प्रोग्राम अंतर्गत किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *