Uncategorized

सिरसौद थाना पुलिस की कार्यवाही 15 वर्षीय नाबालिक के साथ छेडछाड करने वाले पडोसी को किया 24 घन्टे मे गिरफ्तार

शिवपुरी से राजा बाबू बाथम की रिपोर्ट

सिरसौद थाना पुलिस की कार्यवाही 15 वर्षीय नाबालिक के साथ छेडछाड करने वाले पडोसी को किया 24 घन्टे मे गिरफ्तार*

दिनांक 24, 25 मार्च की मध्य रात्रि मे थाना सिरसौद के ग्राम बीलारा की 15 वर्षीय नाबालिक द्वारा अपने घर की छत पर आरोपी शिशुपाल शाक्य द्वारा बुरी नियत से छेडछाड करने व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना सिरसौद पर अपराध कमांक 47/24 धारा 354,506 भादवि 7/8 पॉक्सो एक्ट का पंजीवद्ध किया गया था।

पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के निर्देश दिये थे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव एसडीओपी पोहरी श्री सुजीत सिह भदौरिया के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी सिरसौद उप निरीक्षक मुकेश दुवोलिया के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी शिशुपाल शाक्य को ग्राम बीलारा बस स्टेण्ड से विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर से गिरफ्तार किया गया, आरोपी बीलारा बस स्टेण्ड से कही भाग जाने के लिये खडा था।

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, प्र.आर. 797 सन्तोष सिंह बैश, प्रआर० 1000 सोनू रजक, आरक्षक 861 आशीष प्रताप, आरक्षक 397 अजीत सिंह, आर0 760 संजीव शर्मा, आरक्षक 216 विक्रम सिंह बाथम, आरक्षक चालक 501 राजेश मिश्रा की विशेष भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close