मध्य प्रदेश के रीवा में नूडल्स खाने से छात्रा की मौत
*नूडल्स खाने से छात्रा की मौत*
रीवा। जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है बच्ची की जिद उसकी मां की जान पर आफत बनाई बच्चों की पसंदीदा नूडल्स बनाकर खिलाना मां को भारी पड़ गया। नूडल्स खाने के बाद कक्षा नवमी में पढ़ने वाली छात्रा की तबीयत बिगड़ गई इसके बाद परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया!
छात्र को संजय गांधी जिला अस्पताल रीवा ले जाया है जा रहा था तभी रास्ते में छात्रा ने दम तोड़ दिया, घटना के बाद पुलिस ने छात्रा के शव का परीक्षण कराया अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है की छात्रा की मौत कैसे हुई है। वहीं मृतक छात्रा रिया साहू के परिजन मौत के पीछे अभी नूडल्स खाना बता रहे हैं। इस मामले में पुलिस अब जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिमरिया अंतर्गत ग्राम जरमई की रहने वाली रिया साहू शाम को कोचिंग से लौट के बाद नूडल्स बनाने की जिद करने लगी माँ ने बताया कि बच्ची की जिद पर उसने मैगी नूडल्स बनाया है, इसके खाने के बाद उसे अचानक उल्टी होने लगी।
इसके बाद परिजनों से उसे सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए है। जहां उसकी बिगड़ती तबीयत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे संजय गांधी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है लेकिन रीवा पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।