भोपालमध्य प्रदेश

सुभाषपुरा थाना पुलिस ने ग्राम हिम्मतगढ के राधाकृष्ण मंदिर से चोरी गई मूर्तियों की घटना को 24 घंटे के अन्दर बरामद कर आरोपी रघुवीर धाकड को गिरफ्तार किया ।*

शिवपुरी से राजाबाबू बाथम की रिपोर्ट

सुभाषपुरा थाना पुलिस ने ग्राम हिम्मतगढ के राधाकृष्ण मंदिर से चोरी गई मूर्तियों की घटना को 24 घंटे के अन्दर बरामद कर आरोपी रघुवीर धाकड को गिरफ्तार किया ।*

 

थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतगढ मे राधाकृष्ण मंदिर से दिनांक 30.06.2025 की रात्रि को 08.00 से 11.30 के बीच मूर्ति चोरी की घटना घटित हुई, जिसमे मंदिर से कृष्ण भगवान की बडी मूर्ति मंदिर के बाहर बंद पडे कुएं के घाट पर रखी हुई मिली एवं उसके पास मंदिर का शंख रखा हुआ था एवं राधा व कृष्ण की दो छोटी मूर्ति चोरी हो जाने की रिपोर्ट फरियादी राजबहादुर धाकड़ पुत्र स्व0 श्री प्रभु लाल धाकड़ उम्र 60 साल निवासी ग्राम हिम्मतगढ़ थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी द्वारा की जाने पर अप. क्रं. 96/25 धारा 305 डी, 331(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

घटना की सूचना रात्रि मे ही मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा मूर्ति चोरी की घटना को गंभीरता से लिया जाकर थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव कुमार दुबे को तत्काल आरोपी का पता कर मूर्तियों का पता लगाने के निर्देश दिए गये एवं सीएसपी संजय चतुर्वेदी को भी रात्रि मे ही ग्राम हिम्मतगढ भेजा गया। जिसपर अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व सीएसपी संजय चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा थाना के स्टाफ की पुलिस पार्टियां बनाई जाकर ग्राम मे रात्रि मे ही सघन तलाश के दौरान यह बात सामने आई कि रात्रि मे 11.00 बजे के करीब मंदिर की तरफ से शंख बजने की आवाज आई थी, एवं घटना की जानकारी भी ग्रामीणो को मंदिर के पास रहने वाला रघुवीर धाकड द्वारा सर्वप्रथम दी गई है । जिसपर रघुवीर धाकड एवं उसके परिजनों से पूछताछ मे काफी भिन्नता पाई गयी एवं रघुवीर शराब का सेवन किए हुए मिलने से गहनता से पूछताछ की गई तो रघुवीर धाकड द्वारा चोरी करना कबूल कर मंदिर से मूर्तियां चुराकर गांव के बाहर बने हनुमान मंदिर के गर्भगृह मे छुपाकर रखना बताया एवं मंदिर के गर्भगृह से चोरी गई दोनो मूर्तिया राधा व कृष्ण जी की जप्त कराई गई , इस प्रकार थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा अपनी टीम के साथ घटना के 24 घंटे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई मूर्तियां बरामद की गई है ।

आरोपी को गिरफ्तार करने में इनकी रही मुख्य भूमिका उनि राजीव कुमार दुबे , सउनि अरुण वर्मा , प्रआर. 99 महेशदत्त शर्मा , प्रआर0 197 अभय सिंह , आर0 419 देवेन्द्र धाकड, आर0 463 संजय जाट,आर0 680 पवन कुमार ,आर0 1081 अरुण राठौर ,आर0चा0 85 लोकेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।

शिवपुरी से राजाबाबू बाथम की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *