इंटरनेशनलभोपालमध्य प्रदेश

ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल और लैपटॉप से डिलीट डेटा किया गया रिकवर, ISI एजेंटों से चैट का शक; जांच में जुटी 15 राज्यों की पुलिस

ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल और लैपटॉप से डिलीट डेटा किया गया रिकवर, ISI एजेंटों से चैट का शक; जांच में जुटी 15 राज्यों की पुलिस

ज्योति की 4 दिन की रिमांड सोमवार (26 मई) को खत्म हो रही है। पुलिस डेटा के आधार पर कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी।

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल और लैपटॉप से डिलीट किया डेटा रिकवर हो गया है। इसमें कई वीडियो और चैटिंग शामिल हैं। फोरेंसिक लैब से यह डेटा पुलिस को भेज दिया गया है।

पुलिस सोर्सेज के मुताबिक इस डेटा से पुलिस को कुछ संदिग्ध चीजें मिली हैं, जिन्हें जांच में शामिल किया जा रहा है। ज्योति का 4 दिन की रिमांड सोमवार (26 मई) को खत्म हो रहा है। पुलिस इसी डेटा के आधार पर कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी और डेटा मिलना बाकी है।

3 राज्यों की पुलिस ज्योति से पूछताछ कर चुकी है, जबकि 12 राज्यों की पुलिस भी हिसार पुलिस से संपर्क कर पूछताछ की बात कह रही है। ज्योति ने इन सभी जगहों पर जाकर वीडियो शूट किए थे।

जांच एजेंसियों को शक, ISI एजेंट्स से जुड़ी चैट डिलीट की

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति ने अपने मोबाइल से जो डेटा डिलीट किया, उसमें 2 तरह की चीजें हो सकती हैं। पहली चीज ISI के एजेंट्स से चैटिंग है। इससे पहले ज्योति के ISI एजेंट अली हसन से चैटिंग का कुछ हिस्सा सामने आ चुका है।

वहीं, दूसरा शक ये है कि उसने ट्रैवलिंग के दौरान कई ऐसे वीडियो शूट किए, जो सिर्फ ISI एजेंट्स को देने के लिए थे। उन्हें भेजने के बाद ज्योति ने उन्हें डिलीट कर दिया। हालांकि, फोरेंसिक रिपोर्ट की डिटेल्ड स्टडी के बारे में ही पुख्ता तौर पर इस बारे में कुछ कहा जा सकता है


हिसार के SP शशांक कुमार सावन कह चुके हैं कि ज्योति के आतंकवादियों से सीधे संपर्क नहीं मिले हैं। इतना जरूर है कि वह पाक ऑपरेटिव्स के टच में थी। इसकी जांच की जा रही है

15 राज्यों की पुलिस भी ज्योति की जांच में जुटी

ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से संबंध उजागर होने और जासूसी के आरोप के बाद हरियाणा समेत 15 राज्यों की पुलिस जांच में जुटी है। ज्योति फिलहाल हिसार पुलिस की कस्टडी में है। मुंबई, जम्मू-कश्मीर और मध्यप्रदेश पुलिस उससे पूछताछ कर चुकी है। अब मेघालय, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, दिल्ली और गुजरात पुलिस भी पूछताछ की तैयारी में है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *