शादी का झांसा देकर पति से तलाक का केस लगवाया, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी
रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
शादी का झांसा देकर पति से तलाक का केस लगवाया, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी
इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने उज्जैन की एक शादीशुदा महिला से रेप के मामले में इंदौर के व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी पीड़िता के पति का दोस्त है। जो उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर आ गया। उसने पति के खिलाफ तलाक का केस फाईल करवा दिया।
बाद में महिला के जेवर मांगने लगा। महिला के पास रखे नकदी रुपए भी ले लिये। महिला के वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के साथ महिला की बेटी और बेटे को भी ब्लैकमेल करता रहा। महिला ने अपनी बेटी के साथ सुसाइड की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
बाणगंगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक शादीशुदा महिला की शिकायत पर उसके दोस्त संजय पुत्र सोहनलाल मेंदावाला निवासी कंठाल चौराहा उज्जैन के खिलाफ माधवगंज थाने में केस दर्ज कर डायरी इंदौर भेजी गई है। महिला ने बताया कि वह संजय को 20 साल से जानती है।
पति के दोस्त होने के कारण घर आना जाना होता था। संजय ने कहा कि पति को तलाक दे दो। उसने कोर्ट केस में पूरी मदद की। इस बहाने शारीरिक संबंध बनाए। उज्जैन छोड़कर इंदौर में अरविंदो के पास एक कॉलोनी में शिफ्ट करा दिया। कुछ दिन सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद 10 लाख रुपए के गहने और नकदी लेकर चले गया। वह शादी का वादा करके बरगलाता रहा।
कुछ दिन बाद शराब पीकर मारपीट करने लगा। इसके बाद अश्लील वीडियो बनाए। अप्राकृतिक यौन संबंधो को लेकर दबाव बनाया। कई महीनों तक गलत काम करता रहा। बच्चों को धमकी देता कि मां का वीडियो वायरल कर देगा। उसकी हरकतों से परेशान होकर महिला उज्जैन चली गई।
आरोपी ने इसके बाद बेटी को वाट्सएप पर मैसेज कर धमकाया कि वह उसकी मां का वीडियो वायरल कर देगा। जिससे बेटी काफी डर गई। यह बात बेटी ने मां को बताई। बेटी ने कहा कि वह काफी परेशान हो गए हैं सुसाइड कर लेंगे। लेकिन संजय नहीं माना। उसने दोस्तों को न्यूड वीडियो बताए। पति के मोबाइल पर भी न्यूड वीडियो भेजे। डर के चलते बेटी ने संजय का नंबर ब्लॉक कर दिया। जब उसे इन सब बातों की जानकारी लगी तो बेटी को लेकर थाने पहुंची और मामले में केस दर्ज कराया।