Uncategorized

गौवंस को हादसों से बचाने सड़कों पर उतरे,गले में बंधे रेडियम बेल्ट ताकि दूर से नजर आए गोवंश

भोपाल से संतोष सिंह तोमर की रिपोर्ट

 

गौवंस को हादसों से बचाने के लिये सड़कों पर उतरे।

गले मे बांधे रेडियम बेल्ट, ताकि दूर से नजर में आए।

 

भोपाल। देशभर के पशु पक्षी प्रेमियों, गौरक्षकों और बेजुबान जानवरों के लिए काम करने वालों के बीच आजकल कुछ वीडियो बहुत पसंद किये जा रहे हैं। जो बड़ी तेजी से पूरे भारत में वायरल हुऐ हैं। ये वायरल वीडियो बेजुबान जानवरों के लिए समर्पित होकर उनके लिए निरंतर सेवाकार्य करने वाले भाजपा खेल मोर्चा के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा के। जो कि काफी लंबे समय से अक्सर सड़कों पर मारे-मारे फिरने वाले और आये दिन सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होने वाले गौवंस और स्ट्रीट डॉग्स को हादसों से बचाने के लिए आधी-आधी रात सड़कों पर विचरण कर गौवंश और स्ट्रीट डॉग्स को रेडियम बेल्ट पहनाते हुए दिखाई देते रहते हैं।

सहारा समाचार की टीम ने ऐसे ही सेवाकार्य के दौरान पशु पक्षियों से प्रेम रखने वाले और उनके लिए निरंतर सेवाकार्य करने वाले मध्यप्रदेश भाजपा के खेल प्रकोष्ठ संयोजक श्रवण मिश्रा से खास बातचीत की, श्रवण मिश्रा बताते है की वो बेजुबानों की निस्वार्थ सेवा करते है और लोगो को अवेयर करते है, साथ ही बताते है की जब तक किसान दुधारू पशु का उपयोग करता है तक वो अपने दुग्ध को मानव जाति के साथ शेयर करती है। उसके बाद में गौ माता को रोड पर लावारिस छोड़ दिया जाता है। ऐसी परिस्थितियों में लावारिस फिरने वाले बेसहारा पशु भूख-प्यास से ब्याकुल होकर खाने-पीने की तलाश में सड़कों और हाइवे पर निकल आते हैं। जहां ये निरीह प्राणी आए दिन अंधेरे में दूर से वाहन चालकों की नजर में ना आने के कारण दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। इन हादसों में जहां कुछ जानवरों की मृत्यु हो जाती है जबकि कुछ गम्भीर रूप से घायल हो जाते हैं। वहीं कई वार इन हादसों में सड़क पर चलने वालों को भी तकलीफ उठानी पड़ती है। इस गंभीर समस्या का हल निकालते हुए स्वयं के खर्चे पर वो लगातार तेलंगाना महाराष्ट्र मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान और हरियाणा तक रेडियम बेल्ट प्रदान करते हैं। जिस से स्ट्रीट डॉग और गौ माता के एक्सीडेंट में भारी गिरावट देखी गई है। अभी तक लगभग 5 लाख से ज्यादा बेल्ट वितरित करने वाले श्रवण मिश्रा बताते है की वो न सिर्फ पशु प्रेमी है पक्षियों के लिए भी उनकी चिंता बहुत जाहिर है गौरैया संरक्षण में भी उनका महत्वपूर्ण किरदार है अपने घर की छत पर कई पक्षियों और बेजुबान जानवरों को सहारा देने वाले और फीडिंग कराने वाले श्री श्रवण मिश्रा को हमारी टीम का सलाम क्योंकि मानव जाति की रक्षा के लिए कॉरोना महामारी में सबने मदद की अब बारी है मोदी जी के विजन क्लीन एनवायरमेंट की क्योंकि जब तक जंगल नही तब तक जानवर नही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *