हम निवेश करते हैं तो हमें चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है: – डॉ. हिराल
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
बेगमगंज,
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य एवं संरक्षक के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में तथा कृष्ण कुमार साहू विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान के संयोजन में एक दिवसीय ‘इन्वेस्टर अवेयरनेस वर्कशॉप’ आयोजित की गई। जिसमें प्राचार्य कल्पना जाम्भुलकर ने विद्यार्थियों को बचत और निवेश के महत्त्व को समझाया। तत्पश्चात वर्कशॉप के संचालक कृष्ण कुमार साहू सहायक प्राध्यापक ने विद्यार्थियों को निवेश करने और फर्जी निवेशक कंपनियों से बचने की सलाह दी। तत्पश्चात वर्कशॉप में एजुफिन वेलफेयर फाउंडेशन से मुख्य वक्ता डॉ. हिराल त्रिवेदी पाठक ने अपना व्याख्यान दिया उन्होंने अपने संबोधन में कहा – “हम निवेश करते हैं तो हमें चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। बचत और निवेश में अंतर बताया। स्वास्थ्य समस्याओं, शादी संबंधों में खर्चा बढता जा रहा है इसलिए निवेश करना जरूरी है। निवेश करने से आयकर दाताओं को फायदा मिलता है।” कार्यक्रम के अंत में हिंदी विभागाध्यक्ष एवं आई क्यू ए सी समन्वयक दीपक कुमार अहिरवार ने मुख्य वक्ता, कार्यशाला समिति तथा विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ एवं लगभग 50 विद्यार्थी शामिल हुए।
फोटो महाविद्यालय में निवेश को लेकर वर्कशॉप आयोजित