आगामी विधानसभा में क्या होगी रैकवार केवट माझी समाज की राजनीतिक भूमिका
निमाड़ी से महेश चन्द्र केवट कि रिपोर्ट
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए केवट रैकवार समाज से उम्मीदवार आजमा सकते किस्मत है।
निवाड़ी/आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहां राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी गोटे बिछाना शुरू कर दिया है इसी सिलसिले में निमाडी से महेश केवट भाजापा केवट आर्मी के जिलाध्यक्ष महेश चंद्र केवट ने मांझी केवट समाज से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करना शुरू कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र पृथ्वीपुर ,खरगापुर, निवाड़ी में समाज का प्रत्याशी खड़ा होना आवश्यक है ।जो भी राजनीतिक पार्टी केवट समाज को टिकट देकर उम्मीदवार बनाती है ।तो उसे पार्टी की जीत निश्चित हैै महेश केवट भाजापा, एंव जिला अध्यक्ष महेश चंद्र केवट ने आगे बताया कि अगर पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र, खरगापुर विधानसभा क्षेत्र, निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र, से उम्मीदवार खड़ा हुआ तो बड़ी-बड़ी राजनीतिक पार्टियों का समीकरण बिगड़ सकता है। 1