टाइगर्स डे पर मुख्यमंत्री रायसेन के वन कर्मियों को करेंगे सम्मानित
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
रायसेन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव टाइगर्स डे के अवसर पर आज 29 जुलाई रायसेन जिले में पदस्थ वन विभाग के एसडीओ समेत 10 वन कर्मियों का सम्मान करेंगे इन वन कर्मियों ने पिछले दिनों बाघ का रेस्क्यू किया था सम्मान समारोह कुशाभाव ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में होगा बता दे की 6 महीने तक बाघ की दहशत के कारण रायसेन शहर सहित आसपास के ग्रामीणों को बाघ के सफलतापूर्वक रेस्क्यू के बाद राहत मिली थी कान्हा रिजर्व टाइगर और सतपुड़ा रिजर्व टाइगर की टीमों और छह हाथियों की टीमों के साथ मिलकर बाघ का रेस्क्यू किया था रायसेन सामान वन मंडल के कर्मचारियों और अधिकारियों की इसी उपलब्धि को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान किया जा रहा है इन अधिकारी कर्मचारियों का होगा सम्मान जिनका वन कर्मियों का सम्मान होगा उनमें रायसेन उप वनमंडल अधिकारी सुधीर पटले,वन क्षेत्रपाल प्रवेश पाटीदार, कार्यवाहक उप वनपाल प्रभात यादव,कार्यवाहक वनपाल प्रीतम सिंह जाटव,वनरक्षक भजन शर्मा,कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल लाल सिंह पूर्वी ,कार्यवाहक वनपाल सृजन सिंह मीणा,वनरक्षक परसराम मालवीय,कार्यवाहक वनपाल नितेश यादव,वनरक्षक शोएब खान शामिल हैं