मध्य प्रदेश
नटेरन विद्युत मंडल की बड़ी लापरवाही
नटेरन विद्युत मंडल की बड़ी लापरवाही के कारण पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं पहले भी कई गाय मर चुकी है करंट से 2 दिन में 3 गायों की मृत्यु ग्राम कागपुर डीपी के नीचे करंट आने से गायों की हो रही है मौत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड नटेरन के प्रखंड मंत्री नीरज दिलेरिया द्वारा पहले भी घटनाओं की जानकारी देते आ रहे हैं लेकिन इनकी लापरवाही मैं कोई सुधार नहीं आया आज भी हम ने फोन कर कर आला अधिकारियों को सूचना दी इसी बीच सुपरवाइजर मेहरा जी ने फोन बंद कर रखा है इसके लिए कल सोमवार को 1:00 बजे एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा वहीं दूसरी और बड़ी संख्या में विद्युत मंडल नटेरन मैं उग्र आंदोलन और घेराव किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी के विद्युत मंडल के अधिकारियों की होगी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उक्त घटना की घोर निंदा करता है