25000 का मिलेगा इनाम “राहबीर योजना” – सड़क दुर्घटना पीड़ितों के जीवन रक्षक बनिए।
निवाड़ी से महेश चन्द्र केवट की रिपोर्ट
जिला निवाड़ी
25000 का मिलेगा इनाम
“राहबीर योजना” – सड़क दुर्घटना पीड़ितों के जीवन रक्षक बनिए।
*निवाडी /महेश केवट /
यातायात पुलिस द्वारा टेक्सी चालको के साथ मिलकर किया योजना का प्रचार प्रसार-*
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई “राहबीर योजना” एक मानवीय पहल है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करना है। मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार डॉ. पुलिस अधीक्षक डॉ रायसिह नरवरिया के मार्गदर्शन में निवाडी यातायात प्रभारी नीरज शर्मा एवं यातायात स्टाफ के द्वारा लगभग 50 टेक्सी चालको को जागरुक किया गया एवं राहबीर योजना के बारे में बताया गया ।
👉🏻 यातायात प्रभारी ने टेक्सी चालको से अपील की कि आप टेक्सी चलाने के दौरान सडक मार्ग का प्रयोग करते है, यदि किसी समय दुर्घटना होती है तो उसमें घायलो की मदद करके राहबीर योजना के माध्यम से इनाम पा सकते है एवं दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचा सकते है। जिसमें सभी आटो चालक बढ चढकर आगे आए सभी राहबीर योजना के संबंध में अन्य व्यक्तियो से भी योजना का प्रचार प्रसार करें। इसमें पुलिस हमेशा आपके साथ है।
योजना के मुख्य बिंदु:
🔹 *मदद करने से बच सकती है जान*
सड़क पर दुर्घटना होते देखकर यदि कोई राहबीर या आम नागरिक घायल व्यक्ति को तुरंत निकटतम अस्पताल पहुंचाता है, तो उसकी यह त्वरित और साहसिक कार्यवाही किसी की जान बचा सकती है।
🔹 *दयालुता का सम्मान* – ₹25,000 का इनाम
अगर घायल व्यक्ति की जान, मदद करने वाले की तत्काल सहायता से बचती है, तो उस व्यक्ति को ₹25,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। यह सम्मान उसकी मानवता और साहस के लिए है।
*निवाडी पुलिस की अपील:*
निवाडी यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि आप किसी सड़क दुर्घटना को होते हुए देखें, तो निडर होकर घायल व्यक्ति की मदद करें। अब न तो आपको कानूनी परेशानियों से डरने की जरूरत है और न ही चिकित्सा खर्चों की चिंता करने की। राहबीर योजना आपके साहस और संवेदनशीलता को समर्थन और सम्मान दोनों देती है।
*क्या करें?*
घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुँचाएं
आकस्मिक पुलिस सहायता 112/100 नंबर या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 7049101058 पर पुलिस को सूचित करें।