दिनाँक 04 मार्च 2021 को राज्यस्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन डायल-100 सेवा द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य,
(01) डायल-100 सेवा की मानवीय पहल
डिंडोरी में मध्यरात्रि के समय एक व्यक्ति को सीने में हुआ दर्द डायल-100 सेवा ने उपचार हेतु पहुँचाया अस्पताल
दिनाँक 03-03-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला डिंडोरी के थाना डिंडोरी के अंतर्गत हंस नगर से एक महिला कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि के पति को सीने में दर्द हो रहा है । अस्पताल जाने के लिए कोई साधन नहीं पा रहा है,पुलिस सहायता की जरूरत है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.01 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक माखन सिंह और पायलेट प्रकाश दास मानिकपुरी द्वारा मौके पर पहुँचकर बताया बीमार व्यक्ति को परिजनों के साथ ले जाकर तत्काल डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन से उपचार हेतु जिला अस्पताल डिंडोरी ले जाया गया।
(02) लखनऊ से उज्जैन जा रहे परिवार की कार मध्य रात्रि के समय शिवपुरी के बदरवास थानाक्षेत्र में खराब हुई , डायल-100 सेवा ने सहायता कर सुरक्षित स्थान पर रवाना किया
दिनाँक 04-03-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला शिवपुरी थाना बदरवास के अंतर्गत ग्राम- बुदा डोंगर के पास कॉलर की गाड़ी खराब हो गई है । कॉलर के साथ उसकी फैमली भी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.11 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया।डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक राजू पटेलिया और पायलेट नवल भिलाला द्वारा मौके पर पहुँचकर बताया कि कॉलर आयुष वर्मा जो लखनऊ से उज्जैन दर्शन करने जा रहे थे उनकी गाड़ी रास्ते मे खराब हो गई थी । उन्हें डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा कॉलर की गाड़ी को टोचन करवाकर सुरक्षित गुना के लिए रवाना किया गया।
(03) भिण्ड में डायल-100 सेवा ने की बीमार बुजुर्ग की सहायता
सड़क पर बैठे 70 वर्षीय बीमार बुजुर्ग को डायल-100 सेवा ने पहुँचाया निराश्रित भवन
दिनाँक 04-03-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला भिंड के थाना कोतवाली के अंतर्गत महावीर गंज के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति जो बीमार अवस्था मे रोड पर बैठे हुए है उन्हें मदद की आवश्यकता है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.06 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक राजवीर भदौरिया और पायलेट बृजेश बघेल द्वारा मौके पर पहुँचकर बताया कि 70 वर्षीय बीमार बुजुर्ग व्यक्ति थे उनकी मदद करके डायल-100 वाहन से निराश्रित भवन लाया गया।
(04) बुरहानपुर में मारुति वैन और मोटर साईकिल का एक्सीडेंट हुआ डायल-100 सेवा नें घायलों को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर पहुँचाया
दिनाँक 04-03-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बुरहानपुर के थाना गणपति नाका के अंतर्गत एक मारुति वैन और मोटरसाईकिल का एक्सिडेंट हो जाने से कुछ लोग घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.01 ,08 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया।डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक लोकेश कुमार एवं पायलेट मंगेश ने घटनास्थल पर पहुँचकर बताया कि मारुति वैन और मोटर साईकिल की आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने से हुये 05 घायलों को डायल-100 स्टाफ द्वारा एफ.आर.व्ही. वाहनों से ले जाकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय बुरहानपुर मे भर्ती करवाया । जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। घटना की जाँच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
(05) विदिशा में एक व्यक्ति नें किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-100 सेवा ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुँचाया
दिनाँक 04-03-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला विदिशा के थाना करारिया के अंतर्गत एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.01 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक गौरव तिवारी और पायलेट महेश श्रीवंश ने घटनास्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञातकारणों से जहरीले पदार्थ से पीड़ित व्यक्ति को एफ.आर.व्ही. वाहन से परिजनों के साथ ले जाकर जिला चिकित्सालय विदिशा मे भर्ती करवाया गया। जहाँ पीड़ित व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। घटना की जाँच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
(06) राजगढ़ के थाना लीमा चौहान अंतर्गत मेले में परिजन से साथ छूट जाने से रास्ता भटकी 03 वर्षीय बच्ची को डायल-100 सेवा ने परिजनों से मिलाया
दिनाँक 04-03-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला राजगढ़ के थाना लीमा चौहान के अंतर्गत एक 03 वर्षीय बच्ची मिली है जो परिजनों का साथ छूट जाने से रास्ता भटक गयी है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.17 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक राधारमन मीना,सैनिक प्रेम भिलाला और पायलेट राजेन्द्र कुम्भकार द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया गया। डायल-100 स्टाफ द्वारा बच्ची को साथ लेकर आस-पास परिजन की तलाश एवं प्रसारण करने पर बच्ची के उसे ढूंढते हुए मिले। जिन्हे बच्ची द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया।
रामकृष्ण सेलिया इंदौर मध्य प्रदेश