देव नगर पुलिस ने दुराचार के अपराधी को मात्र 15 घंटों में किया गिरफ्तार
दुराचार के आरोपी को देव नगर पुलिस ने 15 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल
जिला रायसेन थाना देवनगर अंतर्गत दिनांक 19 /09/ 2020 को फरियादिया परिवर्तित नाम रमाबाई की रिपोर्ट पर देव नगर पुलिस ने आरोपी बिट्टू भाई निवासी ग्राम नरवर के विरुद्ध अपराध धारा 376 भा द वि तथा एससी एसटी एक्ट की धाराओं में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को होने पर तत्काल पुलिस कप्तान श्रीमती मोनिका शुक्ला जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवनगर आर के चौधरी तथा एएसआई जितेंद्र सिंह व स्टाफ की टीम गठित कि जाकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु लगाया गया था जो कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय की गठित टीम द्वारा लगातार आरोपी की तलाश की जा कर आज दिनांक को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की आरोपी बिट्टू भोई उम्र करीब 27 साल निवासी ग्राम नरवर को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहां से आरोपी को जेल भेजा जाएगा आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी आर के चौधरी एएसआई जितेंद्र सिंह तथा सैनिक राजेश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम में शामिल सदस्यों को उचित पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है।