मध्य प्रदेशभोपाल
फूल माली समाज के उत्पत्ति दिवस 18 मई गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर भगवान शिवशंकर जी का अभिषेक

फूल माली समाज के उत्पत्ति दिवस 18 मई गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर
आज ही के दिन माॅ गंगा शंकर जी जटाओं में आई थी , एवं आज ही के शुभ दिन भगवान भोलेनाथ ने फूल माली समाज की उत्पत्ति की इस अवसर पर महेश माली मुकेश माली रंजीत माली अमित माली द्वारा अपने घर पर ग्राम ईटखेड़ी सड़क बैरसिया रोड भोपाल में , आज परिवार के साथ घर में भगवान शिवशंकर जी का अभिषेक एवं
पूजा अर्चना की ओर उत्पत्ति दिवस पर भोलेनाथ से प्रार्थना की इस देश मे फ़ेल रही कोरोना महामारी को जल्दी समाप्त करें तथा समाज के हर परिवार को सुरक्षित रखें ऐसी प्रार्थना भोलेनाथ से की है … जय भोलेनाथ जय फूल माली समाज ।।