मध्यप्रदेश जननी एक्सप्रेस संचालक संघ की बैठक संपन्न,,
भोपाल: प्रदेश की 108 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े जननी एक्सप्रेस संचालको की भोपाल मे संपन्न हूई दो दिवसीय बैठक मे सेवाओं के संचालन से सम्बंधित अतिआवश्यक मुद्दो के साथ ईंधन के मूल्यो में लगातार हो रही वृद्धि से उतपन्न समस्या पर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश भर से आये संचालको, जिलाप्रभारियों एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित घोगरकर ने बताया इस बैठक का मुख्य मुद्दा राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रस्तावित 108 सेवा के नये टेंडर में एम्बुलेंस वाहनो के पात्रता मापदंडो मे अनावश्यक एवं नियम विरुद्ध फेर बदल किये जाने से केवल एक ही ऑटो मोबाइल कम्पनी के भारी वाहन ही इस सेवा में पात्र होते, ऐसे मे संकीर्ण ग्रामिण क्षेत्रो तथा संघन यातायात वाले शहरी क्षेत्रो मे त्वरित सेवाएं देना अत्यंत कठिन हो जाता एवं बड़े वाहनो के उपयोग से परियोजना का मूल्य वर्तमान से लगभग तीन गुना अधिक हो जाता, जोकि निश्चित ही प्रदेश की अन्य स्वास्थ्य योजनाओं को प्रभावित करता। इस पर संघ ने आपत्ति जताते हुये माननीय केबिनेट मंत्री श्री विश्वास सारंग जी को ज्ञापन सौंपा।, सारंग जी ने इस समस्या को तत्काल संज्ञान मे लेते हुये कार्यवाही की जिससे मिशन संचालक छवि भरद्वाज के द्वारा टेंडर निरस्त करने के आदेश जारी कर दिये गये, जननी एक्सप्रेस संचालक संघ ने मंत्री श्री विश्वास सारंग जी का आभार व्यक्त किया। बैठक मे प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह परिहार महासचिव वैभव श्रीवास्तव, महामंत्री संजय ठाकुर तथा रायसेन से जिला प्रभारी राहुल राय एवं साथी सम्मिलित हुये।
24x7LiveKhabar.in