मध्य प्रदेश
सर्व समाज एकता दल ने विदिशा कि प्राइवेट कंपनी में कार्य कर रही लडकियों कि दो माह से रुके वेतन को दिलाने में निभाई एहम भूमिका
आज विदिशा में प्राइवेट कंपनी में कार्य कर रहे लड़कियों को 2 महीने से रुकी सैलरी दिलवाई सर्व समाज एकता दल ने जिसमें प्रमुख रुप से उपस्थित थे अनिल केवट भोपाल जिला अध्यक्ष संजू रैकवार विदिशा जिला अध्यक्ष इन बच्चियों की सैलरी कई दिनों से शेरा जिम के अधिकारी इनको समय पर पे नहीं कर रहे थे और इनको नौकरी से भी निकाल दिया गया था इस विषय पर आवेदन आया भोपाल जिला अध्यक्ष जी के पास सर्व समाज अध्यक्ष अनिल केवट उन्होंने इस पर तत्काल एक्शन लिया और समय पर अपनी उपस्थिति देकर और वहां पर संस्था अध्यक्ष से बात कर कर बच्चों की सैलरी दिलवाई
विदिशा से मनीष जाट कि रिपोर्ट