हमीदिया अस्पताल में कोरोना के सिर्फ 11 मरीज बचे, 10 की हालत नाजुक,,
भोपाल ( नवदुनिया प्रतिनिधि )। राजधानी की हमीदिया अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या केवल 11 रह गई है। इनमें से 10 की हालत नाजुक है। इन्हे आईसीयू में रखा है। एक मरीज की हालत ठीक है। वही जेपी अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज भर्ती नहीं है। वार्ड खाली हो चुका है। कुल मिलाकर कोरोना संक्रमण से बड़ी राहत है।
हमीदिया अस्पताल में 30 बिस्तर वाला वार्ड कोरोना संक्रमित के लिए रखा गया है। इस वार्ड में अब 11 मरीज बचे हैं, बाकी के मरीज ठीक हो कर घर चले गए है। यह वही अस्पताल है जहां अप्रैल में मरीजों को बिस्तर नहीं मिल रहे थे। मारामारी थी मरीज परिसर में तड़प रहे थे। सबसे ज्यादा मारामारी ऑक्सीजन युक्त बिस्तर और आईसीयू की थी। जेपी अस्पताल का भी यही हाल था, यहां भी बिस्तर और ऑक्सीजन के लिए हर दूसरे दिन हंगामा होता था अब हाल यह है कि एक भी मरीज नहीं है यह अच्छा संकेत है।
प्रदेश में सबसे कम मरीज मिले
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण की सबसे कम 87 मामले मिले हैं। इसके पूर्व मरीजों की संख्या 16000 तक पहुंच गई थी। अच्छी बात यह है कि जांच पहले की तरह ही की जा रही है लेकिन बहुत कम लोगों को ही संक्रमण मिल रहा है। सक्रिय संक्रमितों की संख्या भी घट गई है। इनमें से 75 फीसद संक्रमित होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। बाकी के 25 फीसद मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं