● यातायात कर्मियों के लिए 750 आकर्षक, सुरक्षात्मक रेनकोट प्रदान किये गए●
● ज़ील रेनवियर और इन्दौर टॉक के द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत डीसीपी, यातायात प्रबंधन की उपस्थिति में बांटे गए ●
इन्दौर से रामकृष्आ रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
दिनांक 1 अगस्त 2024 को यातायात प्रबंधन पुलिस के जवानों के लिए रेनकोट निर्माता कंपनी “ज़ील” एवं “इंदौर टॉक” की टीम द्वारा “रोड रक्षक मुहिम” के तहत सेफ्टी, हाई विजिबिलिटी रेनकोट प्रदान किये गए।
इस मौके पर पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन महानगर इंदौर श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात श्री सुशील तिवारी, यातायात प्रबंधन पुलिस के सभी एसीपी एवं थाना प्रभारी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । इंटरनेशनल वेस्ट मैनेजमेंट, एवं “ज़ील रेन वियर” के डायरेक्टर श्री मोहन पांडे, श्रीमती वर्षा पांडे एवं इंदौर टॉक की टीम से आशीष तिवारी एवं अतुल तिवारी एवं टीम मौजूद रही। यातायात कर्मियों को प्रदान किए गए इन रेनकोट की डिजाइन सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है, ताकि यातायातकर्मी बारिश व रात्रि में जब इन्हें पहनेंगे तो दूर से ही दिखाई देंगे और सुगम, सुरक्षित यातायात के लिए हर परिस्थिति में कार्य कर सकेंगे। डीसीपी, यातायात प्रबंधन ने टीम इंदौर टॉक के द्वारा चलाई जा रही रोड रक्षक मुहिम की सराहना की। श्री मोहन पांडे जी ने कहा कि इंटरनेशनल वेस्ट मैनेजमेंट की टीम इंदौर में स्वच्छता को लेकर विगत वर्षों से कार्य कर रही है, अब यातायात प्रबंधन में भी यातायात पुलिस का हर संभव सहयोग करेगी। टीम इंदौर टॉक के श्री आशीष तिवारी ने बताया कि हम सभी मिलकर इंदौर को यातायात व्यवस्था में भी बेहतर बनाएंगे।