भोपालमध्य प्रदेश
आज नगर लोहारदा कृषि मंडी में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा बेठक आयोजित की गई ।
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
रामकृष्ण सेलिया ( जिला देवास ) आज नगर लोहारदा कृषि मंडी में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा बेठक आयोजित की गई । जिसमे यह निर्णय लिया गया नगर काटाफोड में बड़ी ही धूम धाम से 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।साथ ही सर्व सहमति से आयोजन समिति बनाई गई जिसमे समिति
स्वरक्षक द्वारका प्रसाद उईके कैलाश अमोदिया सुमित कलम जयनारायण धुर्वे रंजीत भिलाला टोडर सिंह परते शैलेंद्र धुर्वे
अध्यक्ष–अर्जुन इवने
उपाध्यक– पूनम महुडिया,सुशील टोटे
सचिव– हरिकेश कलम, आकाश धुर्वे ,कृष्णा मस्कोले
कोषाअध्यक–राधेश्याम सल्लाम,लक्ष्मी बछानिया
कार्यवाहक अध्यक्ष–करण नागवेल ।