मध्य प्रदेशअजब गजबभोपाल

डॉक्टर ने किया शासकीय भूमि पर कब्जा 3 करोड़ की बनाई कोठी

छतरपुर से गणेश रैकवार की रिपोर्ट

डॉ एसके चौरसिया ने शासकीय नजूल भूमि पर किया अवैध निर्माण*

*डॉक्टर साहब ने बेशकीमती जमीन पर 3 करोड़ की राशि से बनवाई कोठी*

*शासकीय नजूल की भूमि पर बनाई कोठी, भतीजे ने चाचा की कर दी शिकायत*

*छतरपुर।* भतीजे ने चाचा की खोली पोल,श्रीकांत चौरसिया ने कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार से शिकायत करते हुए बताया की हमारे चाचा शिवेंद्र कुमार चौरसिया ने बगौता मौजा नरसिंहगढ़ पुरवा मार्ग देवी जी के मंदिर के पास कलेक्टर बंगला से 100 मीटर की दूरी पर खसरा नंबर 1683 एवं 1690 रखवा पर लगभग 10,000 वर्गफुट की भूमि पर 3 करोड़ की लागत से एक कोठी का निर्माण किया उक्त भूमि शासकीय नजूल की है जो बेशकीमती है मजे की बात तो यह है कलेक्टर बंगला से 100 मीटर की दूरी पर है जिसकी प्रशासन को कोई भनक नहीं लगी,अब देखना है कि प्रशासन किस प्रकार की कार्यवाही करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *