रोटरी क्लब का रक्तदान शिविर सम्पन्न…..26 यूनिट रक्त इखट्टा किया
सोभाग प्रजापती की रिपोर्ट
रोटरी क्लब का रक्तदान शिविर सम्पन्न…..26 यूनिट रक्त इखट्टा किया
धामनोद ।रोटरी क्लब ने मंगलवार 1 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन पुराने शासकीय अस्पताल परिसर में किया गया।शिविर में 26 यूनिट रक्त इखट्ठा किया गया जो धार रक्त कोषालय ले जाया गया ।शिविर का शुभारंभ नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल, डॉ अंकित पाटीदार, सीए आरती बंसल और धार से आए रक्तदान प्रभारी डॉ देवकरण सोलंकी ने किया।मंच पर रोटरी के सहायक मंडलाध्यक्ष मनीष छाबड़ा और अध्यक्ष विनोद डोंगले भी विराजमान थे।अतिथियों का स्वागत रोटरी साथियों ने किया।अध्यक्ष विनोद डोंगले ने रोटरी कार्यो और शिविर के बारे में बताया।मनीष छाबड़ा ने रक्तदान के प्रति आ रही भ्रांतियों से बचने का आव्हान किया। अतिथि डॉ अंकित पाटीदार ने रक्तदान से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई धार से आए प्रभारी डॉ सोलंकी ने एकत्रित रक्त के उपयोग के बारे में बताया और कहा कि क्यों यह आवश्यक है। नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल शिविर की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे शिविर चलते रहना चाहिए। सीए आरती बंसल ने सेवा कार्य के लिए रोटरी क्लब की तारीफ की और कहा कि स्वास्थ्य के साथ अपना फाइनेंशियल स्ट्रक्चर भी व्यवस्थित होना चाहिए। डॉक्टर दे और सीए दिवस होने पर डॉ अंकित पाटीदार ,डॉ कुबेर सिंह चौहान और सीए आरती बंसल का सम्मान किया गया।सहयोग के लिए आशीष मंडलोई और संयोजन के लिए राजू केवट का सम्मान किया।संचालन राधेश्याम धाडीया ने किया आभार विकास पटेल ने माना।शिविर में प्रथम रक्तदान करने पर मुक्ता छाबड़ा का सम्मान किया।आए सभी अतिथि नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल, सीए आरती बंसल और डॉ अंकित पाटीदार ने भी रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। पवन और उनकी पत्नी वैदेही मित्तल,विकास पटेल और उनकी पत्नी सुनीता, पार्षद नीतू राठौड़ उनके पति महेंद्र और पुत्र रिदम और विशाल मंडलोई और उनकी पत्नी ममता ने भी जोड़े से रक्तदान किया।विशाल ने क्लब को 5 पौधे भी भेंट किए।विधायक मीडिया प्रभारी निलेश परवाल ने आज 29 वी बार रक्तदान किया वही नगर परिषद के मनोज मेवाती ने 11 वी बार रक्तदान किया। कई रोटरी सदस्य उपस्तिथ थे। गौरतलब है की रोटरी क्लब प्रति वर्ष 1जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन करता है इस बार रोटरी के पूरे मंडल 3040 के 102 क्लबों में यह आयोजन किया।