MP में बनेंगे 17 नए स्टेशन, 3 जिलों से होकर गुजरेगी नई रेल लाइन, जानें सबकुछ
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
MP में बनेंगे 17 नए स्टेशन, 3 जिलों से होकर गुजरेगी नई रेल लाइन, जानें सबकुछ
इंदौर। बहुप्रतिक्षित इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन परियोजना में जमीनी स्तर पर काम शुरू हो गया है. इस प्रोजेक्ट में एमपी के तीन जिलों के 77 गांव से होकर रेल लाइन गुजरेगी. नवंबर 2024 में रेल मंत्रालय ने इन 77 गांव की जमीन अधिग्रहण करने के लिए गजट नोटिफकेशन भी जारी कर दिया था.
एमपी में बनेंगे 17 नए स्टेशन
नई रेल लाइन महू से धार होते हुए धरमपुरी, ठीकरी, राजपुर, सेंधवा, सिरपुर, शिखंडी, धुले, मालेगांव होकर मनमाड़ पहुंचेगी. इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन पर कुल 34 रेलवे स्टेशन होंगे. से 30 नए बनेंगे जबकि चार पहले से हैं. मध्यप्रदेश में 17 नए स्टेशन मिलाकर कुल 18 रेलवे स्टेशन होंगे. इंदौर की तरफ से महू के अलावा कैलोद, कमदपुर, झाड़ी बरोदा, सराय तालाब, नीमगढ़, चिक्त्या बड़, ग्यासपुरखेड़ी, कोठड़ा, जरवाह, अजंदी, बघाड़ी, कुसमारी, जुलवानिया, सली कलां, वनिहार, बवादड़ और मालवा स्टेशन महाराष्ट्र बॉर्डर पर बनेगा.