भोपालमध्य प्रदेश

दूधी स्थित कबाड़ दुकान में लगी अज्ञात करण से भयंकर आग

दूधी स्थित कबाड़ दुकान में लगी अज्ञात करण से भयंकर आग*

*दूधी स्थित कबाड़ दुकान में लगी अज्ञात करण से भयंकर आग*

*

धामनोद। धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम दुधी मे मुख्य मार्ग ए.बी. रोड (मंडी रोड के सामने स्थित एक कबाड़ की दुकान में गुरूवार की रात 11:30 बजे अज्ञात कारणो से भयंकर आग अचानक से लग गई। इसमें अत्यधिक कबाड़(भंगार) का सामान जलकर राख हो गए। हालांकि नुकसान की लागत का अनुमान समाचार लिखे जाने तक नही लगाया जा सका था ।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इस बीच धामनोद थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई लेकिन 2 घंटे तक अग्निशमन वाहन मौके पर नही पहुंचा । दुकानदारो ने पानी की बाल्टीयो से आग बुझाने का प्रयत्न किया । क्योकि पास ही मे गेरेज, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, जनरल स्टोर्स और रहवासी घर थे ।

धामनोद मे नही हे फायर ब्रिगेड
घटना की जानकारी लगते ही फायर हेल्पलाइन पर शिकायत की गई लेकिन धामनोद मे फायर ब्रिगेड न होने के कारण आग पर काबू नही पाया गया । हालांकि दो घंटे बाद महेश्वर व धरमपुरी की दमकल की गाडियो ने आग पर काबू पाने की कोशिश की गई ।
हालांकि तबतक दुकान में रखे लगभग कई सारा सामान जलकर खाक हो चुके थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *