भोपालमध्य प्रदेश
भोपाल– होटल की चौथी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत। गुजरात का रहने वाला 18 साल मृतक का लॉ का छात्र बताया जा रहा है।
एम जी सरबर की रिपोर्ट
भोपाल– होटल की चौथी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत।
गुजरात का रहने वाला 18 साल मृतक का लॉ का छात्र बताया जा रहा है।
गुजरात के गांधीनगर से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल में स्पोर्ट्स इवेंट्स में शामिल होने आया था मृतक।
देर रात होटल के कमरे में दोस्तो के साथ था मौजूद।
वार्डन के दरवाज़ा खटखटाने पर खिड़की से कूदने की आशंका।
गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर मौके पर मौजूद।
घटना स्थल के सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगे।
पुलिस को अब तक नहीं मिला मौके से कोई सुसाइड नोट।
युवक का नाम तुषार माली फर्स्ट ईयर का लॉ का छात्र।
तुषार के साथ भोपाल आए उसके दोस्तों से भी पुलिस का रही पूछताछ।
मृतक तुषार कैसे गिरा चौथी मंजिल से इसकी जांच जारी।
चेतक ब्रिज स्थित होटल की घटना।