मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 28 जून को निवाड़ी जिले के प्रवास पर रहेंगे पृथ्वीपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता निभाएंगे*
निवाड़ी से महेश चन्द्र केवट की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 28 जून को निवाड़ी जिले के प्रवास पर रहेंगे
पृथ्वीपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता निभाएंगे*
जिला निवाड़ी
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 28 जून 2025 को निवाड़ी जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 28 जून को दोपहर 12:40 बजे ग्वालियर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1:15 बजे निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर पहुंचेंगे तथा पृथ्वीपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 3:20 बजे पृथ्वीपुर हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 4:00 बजे भिंड जिले के दंदरौआ धाम पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पृथ्वीपुर विधानसभा में आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होना प्रस्तावित
मुख्यमंत्री डॉ. यादव पृथ्वीपुर में जनसभा को संबोधित कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे
मुख्यमंत्री देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 28 जून 2025 को निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा में आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होना प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव पृथ्वीपुर में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, तत्पश्चात शासकीय पीजी कालेज में आयोजित देवी अहिल्या नारी शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे तथा विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे।