भोपालमध्य प्रदेश

मुखमत्री मोहन यादव ने रायसेन वन विभाग की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट

रायसेन अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को रायसेन में पदस्थ वन विभाग के एसडीओ समेत 10 वनकर्मियों को सम्मानित किया इन वन कर्मियों ने पिछले दिनों बाघ का रेस्क्यू किया था सम्मान समारोह कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित हुआ 6 महीने तक बाघ की देहसत के कारण रायसेन शहर सहित आसपास के ग्रामीणों को बाघ का सफलतापूर्वक रेस्क्यू के बाद राहत मिली थी कान्हा रिजर्व टाइगर और सतपुड़ा रिजर्व टाइगर की टीमों और 6 हाथियों की टीम के साथ मिलकर बाघ का रेस्क्यू किया था रायसेन सामान्य वन मंडल के कर्मचारियों और अधिकारियों को इसी उपलब्धि पर सम्मानित किया एसडीओ सुधीर पटले,वन क्षेत्रपाल प्रवेश पाटीदार,कार्यवाहक वनपाल प्रभात यादव,कार्यवाहक वनपाल प्रीतम सिंह जाटव,वनरक्षक भजन शर्मा ,कार्यवाहक उप क्षेत्रपाल लाल सिंह पूर्वी,कार्यवाहक वनपाल सर्जन सिंह मीणा ,वनरक्षक परसराम मालवीय,कार्यवाहक वनपाल नितेश यादव वनरक्षक शोएब खान शामिल रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *