भोपालमध्य प्रदेश

कलेक्टर श्री जांगिड़ ने किया रक्तदान रक्तदान कर जीवन बचाएं, यह सबसे बड़ा दान है : कलेक्टर  निवाड़ी

महेश चन्द्र केवट की रिपोर्ट

कलेक्टर श्री जांगिड़ ने किया रक्तदान

रक्तदान कर जीवन बचाएं, यह सबसे बड़ा दान है : कलेक्टर

निवाड़ी/रक्त दान, जीवन दान…

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवाड़ी में रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से स्वास्थ्य बेहतर रहता है। कोई भी 18 से 65 वर्ष का स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। आईए हम और आप रक्त दान के पुनीत कार्य में सहभागी बनें, आईए हम रक्तदान करें।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन तथा तथा भारतीय स्टेट बैंक निवाड़ी के तत्वाधान में 24 जून 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवाड़ी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्त कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता, यह दान करने से प्राप्त होता है। रक्तदान करने से हृदय स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है, आयरन का स्तर नियंत्रित रह सकता है, और कैंसर और हृदय रोग का खतरा कम हो सकता है। खुद जागरुक हों, लोगों को जागरूक करें।

इस अवसर पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ आरसी मलारया, एलडीएम श्री प्रमोद अहिरवार एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *