मध्य प्रदेश

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लाखों वोटों के अंतर से हराने वाले सांसद के पी यादव की चर्चा और वीडियो हो रहे वायरल

गुना सांसद के पी यादव के बयान पर पलटवार सिंधिया समर्थक नेताओं ने किया

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लाखों वोटों के अंतर से हराने वाले भाजपा सांसद केपी यादव का एक वीडियो और कुछ बयान इन दिनों चर्चा में हैं, उनके बयानों के बाद अब सिंधिया समर्थक दो नेता सामने आये हैं और उन्होंने केपी यादव पर पलटवार किया है।

सिंधिया परिवार की पारंपरिक सीट गुना शिवपुरी संसदीय सीट पर 2019 में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को लाखों वोटों से हराने वाले भाजपा सांसद केपी यादव इन दिनों आहत और दुखी हैं, इसकी वजह उनके क्षेत्र में ही उनकी हो रही उपेक्षा है, उन्होंने मीडिया से बातचीत में इस बात का उल्लेख किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है , साथ ही उन्होंने कहा भी है कि ये समझ से परे है कि समाज के कार्यक्रमों तक में उन्हें नहीं बुलाया जाता जबकि वे सब समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं , इस वीडियो के सामने आने के बाद सिंधिया समर्थक नेता मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और पूर्व मंत्री एवं लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष ( कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) इमरती देवी ने पलटवार किया है , ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए इमरती देवी ने कहा कि ये उनकी सोच है, वे महाराज के ही नेता बनाये हुए हैं, उन्हीं से राजनीति सीखे हैं यदि एक बार उन्हें टिकट मिल गया और जनता ने उन्हें जीता दिया तो उन्हें इतने घमंड में नहीं बोलना चाहिए।

उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा ये उनकी निजी सोच है, मैं इसपर क्या टिप्पणी कर सकता हूँ, तोमर ने कहा कि उनक परिवार लम्बे समय तक सिंधिया परिवार से जुड़ा रहा है, उनके पिता स्वर्गीय माधव राव सिंधिया के साथ रहे वे खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रहे हैं उनके साथ काम किया है। सिंधिया द्वारा माफ़ी मांगने के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही भगवान् होती है, वे खुद को जनसेवक मानते हैं इसलिए अपने भगवान् से माफ़ी मांगने में क्या हर्ज है और फिर वैसे भी इस समय कोई चुनाव तो हैं नहीं जो इसे चुनावों से जोड़ा जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *