भोपालमध्य प्रदेश

11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर ओरछा के कंचना घाट पर जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित ।

महेश चंद्र केवट निवाड़ी/ओरछा

11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर ओरछा के कंचना घाट पर जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित ।

महेश चंद्र केवट निवाड़ी/ओरछा।

जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्र-छात्राओं एवं गणमान्यजनों ने योगाभ्यास किया

11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आज ओरछा के कंचना घाट पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थितजनों को योग के विभिन्न आसन, दिनचर्या में योग शामिल करने के लाभ और इसके महत्व की जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुए कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी दिखाया गया। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्र-छात्राओं एवं गणमान्यजनों ने सामूहिक योग में उत्साह पूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर विधायक निवाड़ी श्री अनिल जैन, अध्यक्ष नगर परिषद ओरछा श्री शिशुपाल सिंह राजपूत, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़, पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, एसडीएम श्री अनुराग निगवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद ओरछा श्री रामस्वरूप पटेरिया एवं अधिकारियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *