भोपालमध्य प्रदेश

एन. ओ. सी. जारी करने के लिए ग्राम कलुआ के सरपंच सुरेश परमार द्वारा आवेदक सतीश ठाकुर से एक लाख रु की रिश्वत की मांग की गई। जिसकी लिखित शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल संभाग से की गई।शिकायत

एम जी सरबर की रिपोर्ट

भोपाल,

आवेदक सतीश ठाकुर निवासी झिरियाखेड़ी थाना बिलखिरिया जो कॉन्ट्रेक्टर का काम करते है, ने ग्राम पंचायत कोलुआ में जल नल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण कार्य किया था। कार्य पूर्ण होने के बाद एन. ओ. सी. जारी करने के लिए ग्राम कलुआ के सरपंच सुरेश परमार द्वारा आवेदक सतीश ठाकुर से एक लाख रु की रिश्वत की मांग की गई। जिसकी लिखित शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल संभाग से की गई।शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनाँक 09/10/24 को ट्रेपकर्ता अधिकारी नीलम पटवा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कलुआ, थाना बिलखिरिया के सरपंच सुरेश परमार को मांगी गई रिश्वत राशि की पहली किश्त 20,000/- रु लेते हुए ट्रेप टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। ट्रेप कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में ट्रेपकर्ता अधिकारी नीलम पटवा, निरीक्षक मयूरी गौर, आरक्षक मुकेश परमार आदि शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *