रायसेन जिले में स्थित औबेदुल्लागंज और हरसिली टोल प्लाजा पर अवैध वसूली को लेकर अनेक शिकायतें दर्ज की गई हैं, पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने से दिनोंदिन इनके हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। पिछले दिनों कई लोगों ने बरेली एसडीएम मुकेश सिंह को शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसके द्वारा टोल प्लाजा को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा गया था, जिसके जवाब में टोल प्लाजा मैनेजमेंट द्वारा तकनीकी कारणों का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया गया था, लेकिन उनके द्वारा की गई अवैध वसूली बंद नहीं हो रही है। बरेली निवासी गुरुकुल स्कूल के संचालक प्रशांत राठी ने बताया कि 2 दिन पहले जब वो भोपाल से लौट रहे थे, तब टोल प्लाजा से गुजरे ही नहीं बाजू वाले रास्ते से आ रहे थे तो कुछ लोगों ने जबरन उनकी गाड़ी को रोका और फोटो B ट्रक से अवैध वसूली: राष्ट्रीय हिन्दू सेना के नगर अध्यक्ष राकेश दुबे ने आरोप लगाया है कि रात्रि में टोल से गुजरने वाले कबाड़े से और गौ वंश से भरे ट्रक आदि वाहनों से भी टोल स्टाफ द्वारा वसूली के अनैतिक कार्यों को संरक्षण दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर टोल प्लाजा से निकलने वाले भारी वाहनों का जब वजन होता है, तब भी डंपर एवं ट्रकों से भी अवैध वसूली की जा रही है। लगाए बेरीकेड्स: टोल प्लाजा से पहले गांव जाने वाली रोड पर पुलिस लिखे हुए बैरिकेड भी लगा रखे हैं, लेकिन पुलिस द्वारा इन पर कार्रवाई न करना संदेह के दायरे में है।इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर टोल प्लाजा को नोटिस भी जारी किया गया था। उन्होंने तकनीकी कारणों का हवाला दिया है। हम जांच कर रहे हैं। – मुकेश सिंह, एसडीएम टोल प्लाजा पर की जा रही अनियमितता को लेकर शीघ्र ही नगर की सभी संस्थाओं को साथ लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। – करणी सेना