देहात थाना क्षेत्र में सटोरियों ने वर्षों पुरानी 40 नंबर कोठी को बनाया सट्टे की पर्ची काटने का अड्डा,
शिवपुरी से राजाबाबू बाथम की रिपोर्ट
दे
हात थाना क्षेत्र में सटोरियों ने वर्षों पुरानी 40 नंबर कोठी को बनाया सट्टे की पर्ची काटने का अड्डा,
शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र में वर्षों पुरानी 40 नंबर कोठी के नाम से जानने वाली कोठी को सटोरियों ने सट्टे की पर्ची काटने का अड्डा बना लिया है,
वहीं इन सटोरियों से कॉलोनी वासी परेशान हो रहे है उनका कहना है कि आए दिन इस कोठी पर लोगों की भीड़ लगी रहती है, और यहां लोग गाली गलौज करते है जिससे हमारे यहां का माहौल बिगड़ रहा है और हमारे बच्चों पर भी इसका असर पड़ रहा है,उनका कहना है कि हमने पुलिस से कई बार शिकायत की है पर कोई कार्यवाही अभी तक इन सटोरियों पर नहीं हुई है।।
ऐसा ही हाल नीलगर चौराहा सब्जी मंडी,गौशाला, आदिवासी बस्ती, का है ,
हमने इस मामले में देहात थाना टी आई रत्नेश तोमर से बात की तो उनका कहना है कि हम जल्द ही इन सटोरियों पर कार्यवाही करेंगे
शिवपुरी से राजाबाबू बाथम की रिपोर्ट