मुख्यमंत्री जी के टेक्सटाइल उधोग को और अधिक बढ़ावा देने व व रोजगार उन्मुख इकाईयो को अधिक से अधिक स्थापित करने की सरकार की नीति और प्रयास की सभी ने
मध्य प्रदेश स्टेट हेड सोभाग प्रजापति
*आज बड़वानी व बेड़िया प्रवास के दौरान* , *मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी, महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल , उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला जी, इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी ,अल्प समय के लिए लोकेशन उद्योगी क्षेत्र निमरानी निमाड़ के सबसे बड़े उधोग मराल ओवरसीज लिमिटेड में पधारे , उनका स्वागत मराल के प्रसिडेंट श्री तरुण बलदुआ जी ,वाइस प्रसिडेंट श्री मनोज ठक्कर , वाइस प्रसिडेंट श्री संजय बोलिया जी ने किया* ।
*मुख्यमंत्री जी के टेक्सटाइल उधोग को और अधिक बढ़ावा देने व व रोजगार उन्मुख इकाईयो को अधिक से अधिक स्थापित करने की सरकार की नीति और प्रयास की सभी ने प्रशंशा की* ।
*माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी मराल के क्षेत्र के विकास में योगदान पर बात की* ।
*मुख्यमंत्री जी के अति व्यस्त कार्यक्रम में , मराल आने से उधोगों को बढ़ावा देने की उनकी मंशा नजर आती है* ।
मुख्यमंत्री जी के साथ, इंदौर कमिश्नर श्री दीपक सिंह जी, आईजी श्री अनुराग जी, डीआईजी, श्री बहुगुणा जी, कलेक्टर सुश्री भाव्या मित्तल जी,एसपी श्री मीणा जी आदि अधिकारी भी थे ।