भोपालमध्य प्रदेश

इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने हाल ही में पेरू में आयोजित विश्व जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में काँस्य पदक और टीम गेम में नए विश्व कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली इंदौर की युवा खिलाड़ी मानवी जैन को शुभकामनाएं दी। इस

इन्दौर रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट

इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने हाल ही में पेरू में आयोजित विश्व जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में काँस्य पदक और टीम गेम में नए विश्व कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली इंदौर की युवा खिलाड़ी मानवी जैन को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवम तुलसी सिलावट ने भी मानवी जैन को स्वर्णिम उपलब्धि पर बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी को मिठाई भी खिलाई।इस मौके पर मध्यप्रदेश ओलंपिक एवम शूटिंग एसोसिएशन

के अध्यक्ष विधायक रमेश मेंदोला ,शहर बीजेपी अध्यक्ष गौरव रणदिवे , महापौर पुष्यमित्र भार्गव और प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा भी मौजूद थे। प्रारम्भ में प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन ‘टीनू ‘ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को मानवी जैन, बड़ी बहन राष्ट्रीय पदक विजेता सूर्यानी जैन एवं राष्ट्रीय पदक विजेता पिता विवेक जैन की उपलब्धियों की जानकारी दी। स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने मुख्यमंत्रीजी से अनुरोध किया कि प्रदेश में निशानेबाजी के खिलाड़ियों को भी उचित प्रोत्साहन दिया जाए।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खेल विभाग से हरसंभव सहयोग का वादा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *