इंदौर अंधेकत्ल का खुलासा…पिता ही निकला अपने पुत्र का हत्यारा…..
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोटे
इंदौर अंधेकत्ल का खुलासा…पिता ही निकला अपने पुत्र का हत्यारा…..
डेट – 02.11.2024
एंकर – इंदोर पुलिस ने किया अंधेकत्ल का खुलासा पिता ने ही दिया था हत्याकांड को अंजाम, कनाडिया थाना पुलिस ने किया हत्यारे पिता को गिरफ़्तार…दरअसल 31 अक्टूबर दिवाली की सुबह बिचौली मर्दाना में एक हत्या का मामला सामने आया था जिसमें कनाडिया थाना पुलिस ने अंधेकत्ल का खुलासा करते हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाले म्रतक के पिता को गिरफ्तार किया है..
विओं – पूरे मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि कनाड़िया थाना के बिचौली मर्दाना में 31 अक्टूबर को एक युवक कि लाश मिली थी जिस पर कनाडिया थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल देखा गया घर मे मोजूद परिजनों के बयान लिए गए ओर मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू की मामले में आसपास के लोगो से पूछताछ कर जांच शुरू में यह सामने आया कि पिता द्वारा ही पुत्र की हत्या को अंजाम दिया गया था हत्या का कारण बताते हुए एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि म्रतक शराब पीने का आदि था और उधार पैसे भी ले लिया करता था जो कि पिता को चुकाने पड़ते थे घटना के दिन भी काफी शराब पीकर मृतक चेतन घर आया और माता पिता से विवाद किया पिता ने डंडे से म्रतक के सर पर मारा जिससे वो अचेत होकर गिरा फिर उसे पलंग पर लेटा दिया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई….घटना को लेकर पिता द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए के पुलिस को ये बताया गया था कि कुछ लोग आए और इस घटना को अंजाम दिया गया लेकिन पुलिस ने मामले में बारीकी से जांच की ओर हत्याकांड की खुलासा किया जिसमे आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया।